बीएसए कार्यालय में 656 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण

जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है लेकिन खतरा बरकरार है। सोमवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 3043 की जांच रिपोर्ट निगेटिव व आठ की पाजिटिव है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 6583 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 10:58 PM (IST)
बीएसए कार्यालय में 656 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण
बीएसए कार्यालय में 656 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण

देवरिया: बीएसए कार्यालय पर सोमवार को नवनियुक्त शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। 656 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

परिषदीय विद्यालयों में 69000 भर्ती के तहत जिले में 955 शिक्षकों के पद आवंटित हुए थे, जिसमें 893 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग में भाग लिया। 823 शिक्षकों को शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री राम चौहान ने नियुक्ति पत्र सौंपा था। बीएसए कार्यालय में 342 पुरुष शिक्षक व 314 महिला व दिव्यांग शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया। बीएसए कार्यालय में महिला शिक्षकों के लिए अलग काउंटर बनाया गया। इस पर लिपिक संजीव कुमार सिंह की ड्यूटी लगी थी। पुरुषों के लिए बने काउंटर पर लिपिक उमेश चंद पांडेय को तैनात किया गया था।

3043 निगेटिव, आठ मिले कोरोना पाजिटिव

जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है लेकिन खतरा बरकरार है। सोमवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 3043 की जांच रिपोर्ट निगेटिव व आठ की पाजिटिव है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 6583 हो गई है। अभी तक जिले में 6352 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 90 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या 141 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच लगातार करा रहा है जिससे कोरोना का सफाया किया जा सके।

जिला अस्पताल व विकास भवन परिसर में कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी व सार्वजनिक स्थानों पर भी कैंप लगाकर अधिक से अधिक जांच की जा रही है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज आठ की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी कोरोना जांच कराने का प्रयास चल रहा है।

chat bot
आपका साथी