65 लाख से होगा हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण

संसदीय व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को देवरिया खास स्थित हनुमान मंदिर परिसर व पोखरे का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर व पोखरा के सुंदरीकरण के लिए 65 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस धन से पोखरे का जीर्णोद्धार सामुदायिक शौचालय रैन बसेरा और प्रकाश का इंतजाम होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:25 AM (IST)
65 लाख से होगा हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण
65 लाख से होगा हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण

देवरिया: संसदीय व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को देवरिया खास स्थित हनुमान मंदिर परिसर व पोखरे का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर व पोखरा के सुंदरीकरण के लिए 65 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस धन से पोखरे का जीर्णोद्धार, सामुदायिक शौचालय, रैन बसेरा और प्रकाश का इंतजाम होगा।

श्री खन्ना ने विधायक जन्मेजय सिंह, सुरेश तिवारी व नपाध्यक्ष अलका सिंह के साथ नगर भ्रमण के क्रम में हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा कि ऐतिहासिक स्थल को सहेजने की जरूरत है। दर्शनीय व धाíमक स्थलों का सुंदरीकरण शासन की प्राथमिकता में है। इस कार्य में धन की कमी नहीं होगी। शहर के अन्य जो भी दर्शनीय या धाíमक स्थल हैं, उनके सुंदरीकरण का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी