सोलह मतदानकर्मी अनुपस्थित, छह की गलत लगी ड्यूटी

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार को टाउनहाल परिसर स्थित इंदिरा गांधी बालिका इंटर कालेज में पीठासीन प्रथम द्वितीय और तृतीय मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल 21 मतदानकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसमें छह मतदानकर्मियों की ड्यूटी गलत लगा दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 12:35 AM (IST)
सोलह मतदानकर्मी अनुपस्थित, छह की गलत लगी ड्यूटी
सोलह मतदानकर्मी अनुपस्थित, छह की गलत लगी ड्यूटी

देवरिया : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार को टाउनहाल परिसर स्थित इंदिरा गांधी बालिका इंटर कालेज में पीठासीन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल 21 मतदानकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसमें छह मतदानकर्मियों की ड्यूटी गलत लगा दी गई थी। मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने अनुपस्थित मतदानकर्मियों का माह मई का वेतन बाधित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित सहायक अध्यापक मो.जहांगीर सिद्दीकी ने 14 मई को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सहायक अध्यापक कमलेश को बीएलओ का कार्य कर रहे हैं। सहायक अध्यापक नीलम मालवीय, पारसनाथ, सिगल विडो आपरेटर संतोष, प्रधानाध्यापक हृदयानंद, सहायक अध्यापक श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती अंजू मिश्रा, चौकीदार रामनगीना यादव, प्रधानाध्यापक नासिर खां, सहायक अध्यापक मुन्ना यादव, सहायक अध्यापक शिवेश कुमार यादव व श्रीमती रंजना, अनुचर अभिषेक यादव, सहायक अध्यापक सुरेंद्र प्रताप सिंह, लिपिक श्रीमती श्वेता, प्रवक्ता अखिलेश डीन अनुपस्थित पाए गए। अनुदशेक अमित पांडेय प्रशिक्षण में कोलकाता गए हुए हैं। सेवानिवृत्त अध्यापक मधुरेंद्र मिश्र व सहायक अध्यापक मो. इफ्तखार हो चुके हैं। सहायक अध्यापक नन्हें की डबल ड्यूटी लगी है। प्रशिक्षण उप निदेशक बचत आजमगढ़ डा.विजय नाथ मिश्र के देखरेख में चल रहा है। इस दौरान परियोजना निदेशक महेश नारायण पांडेय, डीडीओ श्रीकृष्ण पांडेय, डीसी मनरेगा गजेंद्र कुमार तिवारी, अश्वनी कुमार, रमेश कुमार यादव, रामधनेश यादव, अशोक शर्मा, योगेश कुमार मद्धेशिया, अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

----------------------------

चार दिन में पड़े 4050 मत

देवरिया : लोकसभा चुनाव में प्रशिक्षण के दौरान चार दिन में कुल 4050 मतदानकर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। रविवार को 1080 मतदानकर्मियों ने अपना मत दिया। इसके लिए विधानसभा देवरिया, सलेमपुर, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, रुद्रपुर, बरहज, भाटपाररानी के अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

-------------------------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी