248 लोग स्वस्थ, 1776 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता देवरिया कोरोना को जागरूकता व सतर्कता से ही मात दिया जा सकता है। स्वस्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:05 PM (IST)
248 लोग स्वस्थ, 1776 की जांच रिपोर्ट निगेटिव
248 लोग स्वस्थ, 1776 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना को जागरूकता व सतर्कता से ही मात दिया जा सकता है। स्वस्थ होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को 248 लोग स्वस्थ हुए, वहीं 312 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव रही। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17195 हो गई है। सक्रिय मामले 1989 हैं।

जिले में रमेश चंद्र मिश्र 20 अप्रैल, अजय पांडेय 23 अप्रैल व कौशल सिंह चार मई से कोरोना संक्रमित थे। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की रात तीनों लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 312 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव तो 1776 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। अभी तक जिले में 14055 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

-

संयमित होकर जीत ली जंग

सात माह पहले कोरोना हो गया। इसे लेकर काफी परेशान था। खांसी, बुखार बढ़ने के साथ सांस लेने में दिक्कत होने लगी। टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पाजीटिव आई। अस्पतालों में इलाज कराने की समस्या थी। चिकित्सक के की सलाह पर अपने को घर में ही आइसोलेट कर लिया और उनके बताए अनुसार समय-समय पर दवा और भोजन लेता था। सुबह आधा घंटा टहलने के बाद प्राणायाम योग करता था। चाय पीने की आदत थी, लेकिन उसे छोड़ दिया और दिन में तीन से चार पर काढ़ा, नीबू-पानी का सेवन करता था।सुबह शाम गर्म पानी का भांप लेता था और कपूर, लौंग एवं अजवाइन को मिक्स कर 10-10 मिनट पर सूंघता रहता था। हमेशा गाना, प्रवचन एवं भजन सुना करता था ताकि कोई नकारात्मक विचार न बन सके। लगातार 15 दिन तक खान-पान पर विशेष ध्यान देकर इस महामारी से जंग जीत लिया।

शैलेष चौरसिया

पड़री बाजार

देवरिया

chat bot
आपका साथी