जीएसटी से बनेगा सिस्टम पारदर्शी

देवरिया: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:23 PM (IST)
जीएसटी से बनेगा सिस्टम पारदर्शी
जीएसटी से बनेगा सिस्टम पारदर्शी

देवरिया: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता ने कहा कि जीएसटी पूरी तरह से डिजिटल टैक्स प्रणाली है जो सिस्टम में पारदर्शिता बनाए रखने में मददगार होगी। इसको लेकर व्यापारियों को ¨चतित होने की जरूरत नहीं है।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव ने कहा कि वस्तु व सेवाकर भारतीय टैक्स व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है, जो पूरे देश में एक जुलाई से लागू होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर व्यापारी अपना रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रिटर्न, इनवायस जीएसटी करा सकते हैं। जिले के व्यापारियों को भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है। वे सीएसटी पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जीएसटी को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं, उसे दूर करने में सीएससी की भूमिका अहम रहेगी। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर प्रबल कुमार ने कहा कि सीएससी जीएसटी के लिए सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करेंगे। उन्होंने जीएसटी एनवायस व रिटर्न की विस्तार से जानकारी दी। सीएससी के जिला प्रबंधक अवधेश कुशवाहा ने कहा कि सीएससी संचालक अपने अपने क्षेत्र के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जागरूक करेंगे। इस कार्यशाला में जिला प्रबंधक रवि नारायण शर्मा, अखिलेश चंद, मृत्युंजय ¨सह, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी