स्पेशल एसओजी प्रभारी पर मारपीट का मुकदमा

देवरिया : बरहज के थानाध्यक्ष रहते देवरिया के स्पेशल एसओजी प्रभारी ने एक युवक व उसके पिता की पिटाई की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:26 PM (IST)
स्पेशल एसओजी प्रभारी पर मारपीट का मुकदमा
स्पेशल एसओजी प्रभारी पर मारपीट का मुकदमा

देवरिया : बरहज के थानाध्यक्ष रहते देवरिया के स्पेशल एसओजी प्रभारी ने एक युवक व उसके पिता की पिटाई की थी, इस मामले में न्यायालय ने स्पेशल एसओजी प्रभारी के खिलाफ मारपीट व धमकी का मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का भी आदेश दिया है।

बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम टड़िया निवासी राम नकछेद गिरि ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार ¨सह के न्यायालय में याचिका दाखिल कर बरहज के थानाध्यक्ष रहे प्रदीप शर्मा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की याचना की थी। गिरि का आरोप था कि 15 फरवरी 2017 को थानाध्यक्ष ने उसके पड़ोसी के बहकावे में आकर उसे थाने पर बुलाया और जबरदस्ती नाद-खूंटा हटाने को कहे, साथ ही यह भी कहे कि जब तक तुम्हारा लड़का थाने नहीं आएगा, तब तक तुम्हे नहीं छोड़ा जाएगा। दूरभाष पर सूचना देकर लड़के को थाने बुलाया तो थानाध्यक्ष बेल्ट से मुझे व मेरे लड़के को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। साथ ही कई मुकदमों में फंसाने की धमकी दिए। सुनवाई के उपरांत अदालत ने तत्कालीन थानाध्यक्ष व वर्तमान स्पेशल एसओजी प्रभारी प्रदीप शर्मा के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी