आपसी विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल

देवरिया : थाना क्षेत्र के चोरडीहा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:26 PM (IST)
आपसी विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल
आपसी विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल

देवरिया : थाना क्षेत्र के चोरडीहा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे के लोगों पर दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है।

चोरडीहा गांव में अनिकेत प्रसाद व संजय भारती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अनिकेत ने आरोप लगाया कि संजय के परिवार के लोग दरवाजे पर चढ़कर मारपीट किए, जिसके चलते अनिकेत प्रसाद पुत्र स्व. जयप्रकाश, अभय पुत्र जयप्रकाश, दुर्गा पुत्री जयप्रकाश, ¨बदा देवी पत्नी जयप्रकाश घायल हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी