मेला में किसानों की सहभागिता कम, नौ पर गिरी गाज

देवरिया : शहर के सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कालेज में गुरुवार को कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:25 PM (IST)
मेला में किसानों की सहभागिता कम, नौ पर गिरी गाज
मेला में किसानों की सहभागिता कम, नौ पर गिरी गाज

देवरिया : शहर के सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कालेज में गुरुवार को कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जन्मेजय ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान किसानों को धान बीज, हाइब्रिड धान बीज तथा ढैंचा का बीज वितरित किया गया। उधर डीडी ने प्राविधिक सहायकों द्वारा किसानों की सहभागिता कम कराने पर नौ प्राविधिक सहायकों पर कार्रवाई की है। इसमें पांच का स्थानांतरण दूसरे विकास खंड में कर दिया है।

श्री ¨सह ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। अधिकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरुप किसानों को लाभ मिल सके। श्री ¨सह ने दस किसानों को राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत धान बीज, दस किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पांच किसानों को हाइब्रिड बीज का वितरण किया गया। साथ ही किसानो को झोला देकर अवशेष न जलाने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक जयप्रकाश, जिला कृषि अधिकारी चंद्रप्रकाश ¨सह, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, मत्स्य अधिकारी डा. सुमन सिन्हा तथा डा. पंकज ¨सह, दिग्विजय ¨सह आदि उपस्थित रहे। मेले में कृभकों, ईफको, व प्राइवेट सीड्स के 16 स्टाल लगाए गए थे।

उधर मेले में किसानों की सहभागिता सुनिश्चित कराने में रुचि न दिखाने पर पांच प्राविधिक सहायकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। इसमें सदर विकास खंड के प्राविधिक सहायक रामनरायन, हरेश कुमार शुक्ल, संजीव कुमार ¨सह, वंशगोपाल ¨सह तथा विजय कुमार ¨सह का स्थानांतरण पथरदेवा विकास खंड में किया है। जबकि प्राविधिक सहायक ताड़क नाथ ¨सह, अजय कुमार ¨सह, विजय कुमार गुप्ता, बृज बिहारी लाल गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। डीडी ने बताया कि सदर विकास खंड का मेला बाद में आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी