कनेक्शन काटने से नाराज उपभोक्ता पहुंचे विद्युत उपकेंद्र

देवरिया: थाना क्षेत्र के जुआफर गांव में एक दर्जन लोगों का केबिल कटने से गुस्साए लोग विद्युत उपकेंद्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 11:14 PM (IST)
कनेक्शन काटने से नाराज उपभोक्ता पहुंचे विद्युत उपकेंद्र
कनेक्शन काटने से नाराज उपभोक्ता पहुंचे विद्युत उपकेंद्र

देवरिया: थाना क्षेत्र के जुआफर गांव में एक दर्जन लोगों का केबिल कटने से गुस्साए लोग विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और जेई से कनेक्शन जोड़ने तथा आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग किए। जेई के आश्वासन के बाद उपभोक्ता वापस लौटे।

जुआफर गांव में उमेश यादव व राजेश यादव के घर के सामने से होकर एक दर्जन लोगों की केबिल से बिजली सप्लाई होती है। इस बीच दोनों लोग निर्माण करा रहे हैं। घर के सामने से जा रहे केबिल को काट दिए, जिससे आपूर्ति हो गई। इसके बाद लामबंद होकर लोग विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और हंगामा करने लगे। जेई से आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में जेई अवधेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जेई ने बताया कि दस वर्षों से कनेक्शन चल रहा है । कटे कनेक्शन को फिर से बहाल किया जाएगा। शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ताओं में मुकेश, शंभू, लालचंद, राम¨सगार, मूरत, भृगुनाथ, तूफानी, ज्योति देवी, विनोद, मुकेश, राकेश, रामबेलास आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी