नदी के किनारे मार्क ड्रिल का प्रदर्शन

देवरिया : क्षेत्र के किनारे बहने वाली नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए पु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 11:08 PM (IST)
नदी के किनारे मार्क ड्रिल का प्रदर्शन
नदी के किनारे मार्क ड्रिल का प्रदर्शन

देवरिया : क्षेत्र के किनारे बहने वाली नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए पुलिस कप्तान मो. इमरान के निर्देश पर राप्ती के किनारे मार्क ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने केवटलिया, गायघाट सहित आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठकर लोगों को बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

लोगों से कहा गया कि अंतिम संस्कार के समय स्नान करने जाने वाले लोग उस स्थल के बारे में अनभिज्ञ होते हैं। वहां के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी ले लें, ताकि हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके। अभिभावकों से कहा गया कि जो बच्चे तैरना नहीं जानते हैं उन्हें नदी के किनारे कदापि न जाने दें। किसी भी प्रकार की आपदा आने पर गांवों के दस लोगों को प्रशिक्षित भी किया गया।

आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अजीत तिवारी ने पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के रस्सा फेंकने के गुर सिखाए, ताकि समय रहते बचाया जा सके। इस दौरान नारतंक यादव, विनय कुमार तिवारी,सत्यवीर दुबे, गुडडू कुमार,भरत कुमार दुबे शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी