बस्ता प्राप्त न करने पर होगा मुकदमा: सीडीओ

देवरिया: संत विनोबा पीजी कालेज में प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 10:46 PM (IST)
बस्ता प्राप्त न करने पर होगा मुकदमा: सीडीओ
बस्ता प्राप्त न करने पर होगा मुकदमा: सीडीओ

देवरिया: संत विनोबा पीजी कालेज में प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। आखिरी दिन होने के बावजूद 46 पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने अनुपस्थित मतदानकर्मियों को एक और मौका दिया है। उन्होंने एक मार्च को विकास भवन के गांधी सभागार में सुबह 11 बजे उपस्थित होकर चुनाव सामग्री प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि चुनाव सामग्री प्राप्त न करने वाले मतदानकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ ने ईवीएम और वीवी पैट संचालित करने के तरीकों के बारे में मतदानकर्मियों से एक-एक कर पूछा। उन्होंने मतदानकर्मियों से वीवी पैट रखने और संचालित करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात पो¨लग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव सामग्री प्राप्त नहीं किया है। उसमें पो¨लग पार्टी संख्या 222, 1172, 1689, 1856, 1872, 2036, 2633 शामिल हैं। पीठासीन अधिकारी एक मार्च को विकास भवन के गांधी सभागार में उपस्थित होकर प्रशिक्षण और चुनाव सामग्री का बस्ता प्राप्त कर लें। साथ ही अनुपस्थित मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। यदि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे तो उनके खिलाफ मुकदमे व निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। प्रेक्षकों ने भी माइक्रो आब्जर्बरों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, परियोजना निदेशक रविशंकर राय, उपायुक्त श्रम रोजगार सत्यराम यादव, उपायुक्त स्वत: रोजगार जितेंद्र कुमार मिश्र, अनिल वर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, श्रीप्रकाश तिवारी, अवधेश ¨सह, वीपी ¨सह, सतीश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी