बैंकों का कामकाज रहा ठप

देवरिया: यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 10:45 PM (IST)
बैंकों का कामकाज रहा ठप
बैंकों का कामकाज रहा ठप

देवरिया: यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हड़ताल के चलते कामकाज ठप रहा। जिसकी वजह से जिले के सरकारी बैंकों में करीब 50 करोड़ का लेन-देन प्रभावित रहा। साथ ही करीब 100 करोड़ का चेक क्लियरेंस भी नहीं हो सका। हालांकि निजी क्षेत्र के कई बैंक इस हड़ताल से दूर रहे।

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया समेत तमाम बैंकों ने हड़ताल के बारे में ग्राहकों को पहले ही सूचना दे दी थी। जिन ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई, वे बैंक शाखाओं पर पहुंचे और ताला बंद देखकर वापस लौट गए। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा पर बैंक कर्मचारी और अधिकारी जुटे और सभा की। इस दौरान बैं¨कग व श्रम सुधार, श्रम संगठन अधिकारों में दखल देने के सरकारी कदम और स्थायी कार्यों की आउटसोर्सिंग का विरोध किया गया। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के जिलामंत्री डीके गुप्ता ने कहा कि उनकी मांगों पर यदि सरकार ने विचार नहीं किया तो संगठन आगे भी हड़ताल करने को मजबूर होगा। कर्मचारियों को उचित क्षतिपूर्ति और सरकार की ओर से बैंकों को संबंधित लागत की प्रतिपूर्ति, अधिवर्षिता लाभों में सुधार और आयकर से छूट देने, अगले वेतन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति योजना का उचित कार्यांवयन, सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैं¨कग, खराब ऋणों की वसूली के कठोर उपाय करने और जानबूझकर कर्ज वापस नहीं करने वाले यानी विलफुल डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शामिल है। इस मौके पर आरएन राय, तेज बहादुर, सुजीत कुमार चतुर्वेदी, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, रायश्री, धनंजय ¨सह, शिवानंद, जय, अरिवंद, प्रियंका, प्रेम, राकेश, सौरभ, त्रिपुरेश, रामअशीष, मोनू, गणेश, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी