ग्रामीणों ने लगाई कोटेदार पर आरोपों की झड़ी

देवरिया : गौरीबाजार विकास खंड के अवधपुर ग्रामसभा में रविवार को जांच करने पहुंची टीम के सामने लोगों न

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 11:10 PM (IST)
ग्रामीणों ने लगाई कोटेदार पर आरोपों की झड़ी
ग्रामीणों ने लगाई कोटेदार पर आरोपों की झड़ी

देवरिया : गौरीबाजार विकास खंड के अवधपुर ग्रामसभा में रविवार को जांच करने पहुंची टीम के सामने लोगों ने कोटेदार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी। अवधपुर ग्रामसभा में पात्रगृहस्थी के 261, अंत्योदय के 160 कार्डधारक हैं। ग्रामसभा में माया देवी पत्नी परशुराम कोटेदार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि माया देवी के पति दबंगई करते हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान बिन्दा देवी व रुदल निषाद के नेतृत्व में 24 जनवरी को संयुक्त आयुक्त खाद्य एवं रसद गोरखपुर मंडल को शिकायती पत्र भेजकर कोटेदार पर मनमानी, घटतौली व अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए संयुक्त आयुक्त ने क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक व आपूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए निर्देशित किया। इसके अनुपालन में क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक सतीश चंद्र व आपूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय अवधपुर पर जांच के लिए पहुंचे, जहां शिकायत की ¨बदुवार जांच की। इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी। पात्र गृहस्थी कार्डधारक ¨बदिया देवी, अमरावती, विमला देवी, देवंती, गोपीनाथ व अंत्योदय कार्ड धारक जयंती, अनीता,कलवारी, दुलारी, धुरपति, झिनकी आदि का कहना था कि कोटेदार द्वारा राशन, मिट्टी का तेल, चीनी के वितरण में मनमानी की जाती है और अधिक पैसा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्डधारकों से दु‌र्व्यवहार की बात आम है। कोटेदार द्वारा चहेतों को लाभांवित किया जाता है, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें आज तक कुछ भी नहीं मिला। जांच चार घंटे तक चली।

chat bot
आपका साथी