हृदयगति रुकने से पोखर भिंडा के प्रधान की मौत

देवरिया : रामपुर कारखाना ब्लाक के ग्राम सभा पोखर ¨भडा ईश्वरीय प्रसाद के ग्राम प्रधान निजामुद्दीन उर

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:14 PM (IST)
हृदयगति रुकने से पोखर भिंडा के प्रधान की मौत
हृदयगति रुकने से पोखर भिंडा के प्रधान की मौत

देवरिया : रामपुर कारखाना ब्लाक के ग्राम सभा पोखर ¨भडा ईश्वरीय प्रसाद के ग्राम प्रधान निजामुद्दीन उर्फ बुलेट की मंगलवार की सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गई। पूरे गांव सहित ब्लाक में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी मल्ल ग्राम प्रधान प्रवीण प्रताप मल, देवता बाबू, श्रीनिवास यादव, फखरूद्दीन खां, रोहित राय, सीताभूषण यादव, विनोद मणि ने पहुंच शोक संतृप्त परिवार का ढांढस बंधाया।

chat bot
आपका साथी