क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

देवरिया: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौती राय में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बदमाशों

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:10 PM (IST)
क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान समेत पांच गिरफ्तार
क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

देवरिया: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौती राय में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बदमाशों को लेकर घर घेरने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस की जांच में मामला गलत निकला तो पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही इस मामले में पुलिस ने शांति भंग की भी कार्रवाई की है।

गांव के दो पक्षों में बहुत दिनों से आपसी रंजिश चल रही है। एक पक्ष ने एक दिन पूर्व दूसरे पक्ष पर पेड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। शाम को एक व्यक्ति ने क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव को सूचना दिया कि पूर्व प्रधान बदमाशों के साथ आए हैं और घर घेरे हुए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसकी सूचना कोतवाली, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जगहों पर दे दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस पहुंची तो पूर्व प्रधान अपने घर पर मिले। सूचना गलत मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव, पूर्व प्रधान रामप्रकाश यादव मुन्ना, उदय प्रताप, सुग्रीव समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है। इस बाबत कोतवाल रफीक अहमद ने कहा कि गलत सूचना दी गई थी। दोनों पक्षों में आपसी रंजिश चल रही है। शांति भंग की कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों का चालान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी