भारतीय किसान सभा का प्रदर्शन

देवरिया : अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार व

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:59 PM (IST)
भारतीय किसान सभा का प्रदर्शन
भारतीय किसान सभा का प्रदर्शन

देवरिया : अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर किसानों, मजदूरों और गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि किसानों, वृद्धों, मजदूरों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाय। किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिया जाना चाहिए। फसल बीमा का पैसा किसानों को नहीं मिला है। उसका भुगतान सरकार को शीघ्र कराना चाहिए। पात्र व्यक्तियों को आवास मुहैया कराया जाय। राशन कार्ड में बड़े पैमानों पर धांधली कर पात्रों को राशन कार्ड से वंचित किया जा रहा है। नोटबंदी से लाइन में हुई लोगों की मौत होने पर 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय। इस साल कंबल वितरण और अलाव जलाने के नाम पर हुए खर्च का विवरण दिया जाय। इस दौरान किसान सभा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी