खादी से आजाद भारत की पहचान

देवरिया : महारानी चंडिका छात्रावास परिसर में सोमवार को खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:44 PM (IST)
खादी से आजाद भारत की पहचान
खादी से आजाद भारत की पहचान

देवरिया : महारानी चंडिका छात्रावास परिसर में सोमवार को खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सचिन कुमार ¨सह ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रदर्शनी में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया।

श्री ¨सह ने कहा कि खादी से आजाद भारत की पहचान है। खादी के वस्त्रों की खरीदारी ग्रामीण कामगारों को प्रोत्साहित करता है। ग्रामोद्योग में बनी गृहपयोगी वस्तुओं का प्रयोग, गुणवत्ता परक स्वास्थ्य वर्धक होता है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी से आमजन को खादी के वस्त्रों की जानकारी हो सकेगी। यह प्रदर्शनी 30 जनवरी तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, कश्मीर के अलावा उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी की खादी संस्थाएं भाग ले रही है। प्रदर्शनी में खादी, रेशम, सिल्क, पोली, ऊलेन, शाल, चादर, मफलर, टोपी, गमछा एवं ग्रामोद्योग के निर्मित गृह उपयोगी वस्तुएं व हर प्रकार के आचार, मुरब्बा, चटनी एवं आयुर्वेदिक औषधियां जनता के लिए उपयोगी है। इस दौरान खादी और ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर के निदेशक यशपाल ¨सह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अर्जुन ¨सह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर महेंद्र यादव, मारकंडेय शाही, अभिषेक यादव, विधेश पांडेय, अभिषेक पांडेय, रविकांत उपाध्याय, आदित्य राय, नवीन ¨सह आदि उपस्थित रहे। आयोजक पंकज पांडेय ने प्रदर्शनी में आए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी