तीन दिन तक प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

देवरिया : स्थानीय 132 विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होने के चलते सलेमपुर व भाटप

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 12:01 AM (IST)
तीन दिन तक प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

देवरिया : स्थानीय 132 विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होने के चलते सलेमपुर व भाटपाररानी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तीन दिन तक प्रभावित रहेगी। सलेमपुर व भाटपाररानी नगर को जहां बीस-बीस घंटे बिजली मिलेगी, वहीं इन दोनों तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों को 12-12 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाएगी। सोमवार की देर शाम से ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया।

सलेमपुर 132 विद्युत उपकेंद्र से सलेमपुर नगर, ग्रामीण, लार, कुंडौली, सतरांव, खुखुंदू, भटनी, गजहड़वा व भाटपाररानी विद्युत उपकेंद्र को आपूर्ति की जाती है। 132 विद्युत उपकेंद्र के 40 एमबीए के ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के चलते कभी-कभी आपूर्ति भी बंद करनी पड़ती थी। लोड को कम करने के लिए उपकेंद्र में 40 की जगह 63 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। आज शाम से ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। अवर अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के चलते बिजली भी प्रभावित होगी। सलेमपुर व भाटपाररानी तहसील मुख्यालय को 16 घंटे की बजाय अब 20 घंटे बिजली मिलेगी। इसके तहत सुबह दस से शाम सात बजे तक व रात आठ से सुबह सात बजे तक का शेडयूल बनाया गया है, जबकि दोनों तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों को 14 घंटे की बजाय बारह घंटे बिजली मिलेगी। 9 दिसंबर से बिजली पुराने शेड्यूल के तहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी