कोटेदारों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

देवरिया : मिट्टी तेल की कटौती, लंबित मानदेय सहित अन्य समस्याओं को लेकर फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 10:59 PM (IST)
कोटेदारों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

देवरिया : मिट्टी तेल की कटौती, लंबित मानदेय सहित अन्य समस्याओं को लेकर फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को कोटेदारों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। कोटेदारों ने मांग किया कि समस्याओं का निराकरण न होने पर माह नवंबर के खाद्यान्न उठान का बहिष्कार किया जाएगा।

कोटेदारों ने जिलाध्यक्ष विश्वजीत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में टाउन हाल परिसर से सिविल लाइन रोड पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। कोटेदारों ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोटेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। मानदेय लंबित पड़ा हुआ है। बकाया भाड़ा और मिट्टी तेल कटौती का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर कोटेदारों ने माह नंवबर में खाद्यान्न का उठान नहीं किया जाएगा। इस दौरान अली अहमद, नर¨सह, बांके बिहारी, अभयनंदन बरनवाल, शिवमूर्ति ¨सह, रामेश्वर पांडेय, परशुराम कुशवाहा, हरिकेश बहादुर ¨सह, ओमप्रकाश ¨सह, विजय पांडेय, विनय, विजय प्रताप, जय प्रकाश पांडेय, सत्य नारायण, नंदलाल, नंदलाल यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी