गर्भवती महिला ने अस्पताल में मचाया हंगामा

देवरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई एक गर्भवती महिला ने तीन घंटे तक जमकर हंगामा क

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 11:00 PM (IST)
गर्भवती महिला ने अस्पताल में मचाया हंगामा

देवरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई एक गर्भवती महिला ने तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया। कभी लेबर रूम से भागकर अस्पताल परिसर में आ जाती तो कभी रेलवे लाइन की तरफ रुख कर लेती। बाद में लोगों ने उसको भूत पकड़ लेने की बात कहना शुरू किया तो परिसर में ही एक सोखा को बुलाकर झांड-फूंक शुरू करा दिया। हालांकि इसके बाद भी महिला देवरिया किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की जिद की तो परिजन परेशान रहे।

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के उरदौली गांव की एक महिला इस समय गर्भवती है। सोमवार को कुछ उसको दिक्कत हुई तो परिजन उसे सुबह में ही लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए। जब लेबर रूम में लेकर कर्मचारी पहुंचे तो वह वहां से निकल कर परिसर में आ गई। पति पकड़ने गया तो महिला ने उसका भी कालर पकड़ लिया। इसके बाद फिर कर्मचारी मिलकर उसे अंदर ले गए तो उनके साथ भी दु‌र्व्यवहार कर दी। यह देख लोग उसे भूत पकड़ लेने की बात कहने लगे। जिसके बाद एक सोखा को बुलाया गया, जो परिसर में में ही झाड़-फूंका किया और उसे लेबर रुम में भेजा, लेकिन महिला वहां से भी भाग आई और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने की मांग करने लगी, जिसके बाद परिजन उसे जांच के लिए प्राइवेट पैथालाजी में भी लेकर चले गए। अधीक्षक डा.सुरेंद्र ¨सह ने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है।

------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी