शहीदों की याद में सुंदरकांड का आयोजन

देवरिया: उरी में शहीद हुए भारतीय जवानों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करने के ल

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 10:54 PM (IST)
शहीदों की याद में सुंदरकांड का आयोजन

देवरिया: उरी में शहीद हुए भारतीय जवानों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण पाठ का किया गया। पाठ के दौरान पूरा मंदिर परिसर हनुमत ध्वनि से गूंज उठा। कार्यक्रम के बाद शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोकामानापूर्ण हनुमान मंदिर के महंथ परमात्मादास त्यागी ने कहा कि उरी में हुए हमले ने देश को झकझोर दिया है। काश्मीर से कन्या कुमारी और पूरब से पश्चिम तक पूरा देश आक्रोश में है। अब समय आ गया है कि रावण की लंका को हनुमान जी से जैसे जला दिया था उसी तरह अब पाकिस्तान जलेगा। सरकार आदेश दे तो हमारे वीर जवान पाकिस्तान को निचोड़ देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष इंदेश ¨सह अमेठिया ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत से पराजित होने के बाद भी भारत को अस्थिर करने का कभी पूरा होने वाला सपना देखता है। उरी कैंप पर हमला कर मुहतोड़ जवाब अगर जल्द न दिया गया तो पूरे विश्व में भारत का अपमान होगा। श्रद्धांजलि सभा में डा.भीम शंकर पाण्डेय, श्रीनिवास पाण्डेय,राम सुरेश दास, परमहंस दास, राजनारायण दास,राम सनेही दास, रामदर्शन दास, हनुमानदास, प्रदीप गोस्वामी, सोनू सैनी, कै. अजीत ¨सह, पंकज मणि,हरिहर पाण्डेय, राकेश ¨सह, अर¨वद ¨सह, दिनेश मल्ल, विक्रम ¨सह सैंथवार, डा. रमाशंकर वर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी