पंजिका में दर्ज रिपोर्ट तय करेगी गुरुजी पर कार्रवाई

देवरिया: जनपद के परिषदीय विद्यालय के शिक्षक यदि अपने दायित्वों से मुंह मोड़े तो वे कार्रवाई की जद म

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 12:31 AM (IST)
पंजिका में दर्ज रिपोर्ट तय करेगी गुरुजी पर कार्रवाई

देवरिया: जनपद के परिषदीय विद्यालय के शिक्षक यदि अपने दायित्वों से मुंह मोड़े तो वे कार्रवाई की जद में आएंगे। इसके लिए सभी विद्यालयों पर 60 पृष्ठों की एक निरीक्षण पंजिका रखी जाएगी, जिस पर संबंधित विद्यालय का निरीक्षण करने वाले अधिकारी द्वारा टिप्पणी अंकित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में उसे ही आधार मानकर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने इस फरमान से शिक्षकों को अवगत करा दिया है।

योजना के अंतर्गत विद्यालय में अवस्थापना सुविधाएं, लर्निग लेबल, पाठ्य सहगामी क्रियाएं, सबका समग्र मूल्यांकन कर व निरीक्षण में मिलने वाली वाली कमियों को पंजिका में अंकित किया जाएगा। अगले निरीक्षण में पूर्व में पाई गई कमियों में सुधार की तुलना की जाएगी। सुधार परिलक्षित न होने पर जिम्मेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता अधिकारी अवस्थापना सुविधाओं मसलन विद्यालय भवन, रंगाई-पुताई, सूचनाओं का प्रदर्शन, मध्याह्न भोजन का मेन्यू, शौचालय की साफ-सफाई, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पौधरोपण, हैंडपंप की उपलब्धता, जल निकासी की व्यवस्था आदि का जायजा लेंगे। इसी प्रकार लर्निग लेबल के अंतर्गत कक्षावार बच्चों के विषयवार जानकारियों का निरीक्षण किया जाएगा। गृह कार्य तथा कार्य पुस्तिकाओं का अवलोकन किया जाएगा। अध्यापकों द्वारा प्रतिदिन पढ़ाए गए विषयों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। जबकि पाठ्य सहगामी क्रियाओं के तहत प्रार्थना सभा का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालसभा, स्काउट-गाइड तथा क्षेत्रीय खेलों के प्रदर्शन की भी जानकारी ली जाएगी।

निरीक्षण के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी बाकायदे अलग से टीम का गठन करेंगे। टीम में बीएसए स्वयं, खंड शिक्षाधिकारी, सह समन्वयक तथा न्याय पंचायत समन्वयक नियमित रूप से अनुश्रवण व निरीक्षण का कार्य करेंगे और समय-समय पर अपनी निरीक्षण आख्या जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। बाद में समीक्षा बैठक कर निरीक्षण आख्या के आधार पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

-------

''शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए यह पहल की जा रही है। इसके तहत नियमित रूप से विद्यालयों का अनुश्रवण व निरीक्षण किया जाएगा, ताकि परिषदीय विद्यालय कांवेंट से मुकाबला कर सकें। इसमें शिक्षकों का सहयोग अपेक्षित है। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।''

-रामकरन यादव

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

-----

chat bot
आपका साथी