बेटे के बराबर बेटी को दें सम्मान : एसपी

देवरिया : क्षेत्र के कुर्मी पट्टी स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज में मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किय

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 11:34 PM (IST)
बेटे के बराबर बेटी को दें सम्मान : एसपी

देवरिया : क्षेत्र के कुर्मी पट्टी स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज में मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षा, पर्यावरण व बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में जानकारी बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा दी गई। इस दौरान छात्रों ने पुलिस अधीक्षक से प्रश्न भी किये। इसके साथ ही विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं को जिन्होंने खेल के क्षेत्र में स्टेट व नेशनल टीमों में प्रतिभाग होकर इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उन्हें मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में एसपी ने बेटे व बेटियों को बराबर सम्मान देने की बात कही। साइबर क्राइम के बारे में कहा कि सावधानी जागरुकता ही बचाव है। छात्राओं को फेसबुक व्हाट्सएप के प्रयोग पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। छात्रों को बताया कि अगर हम आज इस कार्यक्रम की ़फोटो खींचकर 10 वर्ष बाद भी किसी ग्रुप या फेसबुक पर पोस्ट करते है तो उस ़फोटो में पीछे की सारी जानकारी होती है,कब खिंची गई। साथ ही एटीएम से पैसा निकलते समय सतर्कता बरते क्योंकि एटीएम कार्ड पर लिखे आखिर के चार नम्बर की जानकारी करने मात्र से आप के खाते से खरीदारी की जा सकती है। इसके पूर्व विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से एसपी का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिन्द्र ¨सह, तलहा मुन्ना खान, अजीत ¨सह, हरिशंकर चतुर्वेदी, जितेंद्र यादव विवेक, परमबीर यादव, अनिल पाण्डेय, राजू राय व विद्यालय के शिक्षको ने भी एसपी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय ¨सह ने किया। शारदा देवी महिला महा विद्यालय के प्रबन्धक सुजीत प्रताप गोलू ¨सह ने सरस्वती के चित्र की स्मृति चिन्ह भेट किया। यहां पर

महाराणा प्रताप इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं में खेल के क्षेत्र में मैराथन, स्टेट व नेशनल खेलो में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले आयसा खातुन, सोनाली ¨सह, सुस्मिता विश्वकर्मा, अस्मिता, मुस्कान रूपाली, आराध्य शर्मा, अकांक्षा त्रिपाठी, फैजान अहमद, धनंजय यादव, सृष्टि यादव सम्मलित रही।

chat bot
आपका साथी