भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल

देवरिया : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरदौली में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 11:46 PM (IST)
भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल

देवरिया : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरदौली में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

गांव के दो पक्षों में भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद में शनिवार को कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से लाठी डंडा चलने लगा। लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना में संजय, अखिलेश, हरिलाल, मन्नू, भूपेंद्र व राहुल को चोटें आईं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले ली। इस बाबत कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी