मौसम ने बदला करवट

जागरण संवाददाता, देवरिया : चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में मौसम ने करवट ली है। बुधवार को दोपहर

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 11:30 PM (IST)
मौसम ने बदला करवट

जागरण संवाददाता, देवरिया : चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में मौसम ने करवट ली है। बुधवार को दोपहर में अचानक तेज हवा चलने से जहां लोगों को राहत मिली वहीं जनपद के पथरदेवा व तरकुलवा क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी पड़े। इसका असर सब्जी की फसल के साथ ही ईंट कारोबार पर पड़ा। कुछ स्थानों पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गई।

उमस भरी गर्मी व धूप से लोग परेशान थे। दिन में तेज हवा चलने लगी। धूल का गुबार उठा। आसमान में बादल छा गए। हल्की बूंदाबांदी होने लगी। इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। तरकुलवा व पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश व ओले भी पड़े। हालांकि तेज हवा के कारण किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं है। शहर के न्यू कालोनी मोहल्ले में मंगलवार की रात एक विद्युत पोल हवा के तेज झोंके से टूट गया। बुधवार को कर्मियों ने उसे ठीक किया। तरकुलवा संवाददाता के अनुसार दोपहर में आधी के साथ ओले पड़े। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम भी नम हुआ वही आधी का पेड़ पौधों पर असर रहा। कई स्थानों पर पेड़ की डाली टूट गई। तरकुलवा क्षेत्र के मुसहरी, द्वारिका रजवाहा, मैनपुरी छोटी गंडक नदी, कंचनपुर में सड़क के किनारे पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गईं। वहीं रामपुर कारखाना के रणछोर कुटी, पटनवा पुल, पुरूषोत्तमपुर पुलिया के पास तक पेड़ गिर गए। सब्जी के खेतों में बोडो की फसल पर ओला पड़ने से कुछ नुकसान देखने को मिला। अक्षय तृतीया के निकट बारिश से किसानों को खेत की जुताई आसानी से होने की उम्मीद है। हालांकि ईंट भट्ठों पर ईंट के करोबार पर नुकसान हुआ। पथरदेवा संवाददाता के अनुसार अचानक दोपहर में तेज आंधी के साथ ओला पड़ने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम भी नम हुआ, वहीं आंधी के चलते पेड़-पौधों पर असर पड़ा। ब्लाक के बंजरिया बोलबम चौराहे, पथरदेवा, विशुनपुरा व बघौचघाट थाना क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ धुंध बना रहा पर बारिश नहीं हुई। मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है।

chat bot
आपका साथी