रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया : भटनी उपनगर स्थित बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज में बुधवार

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 10:53 PM (IST)
रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया : भटनी उपनगर स्थित बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोहा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुभाष इंटर कालेज भटनी के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा और लोक कला है। अलग-अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती है, लेकिन इसके पीछे निहित भावना और संस्कृति में पर्याप्त समानता है। प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि रंगोली धार्मिक, सांस्कृतिक आस्थाओं का प्रतीक रही है। इसको आध्यात्मिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है। इसके बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी साधना, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी शालिनी ¨सह व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी प्रियंका गुप्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा.वीके यादव, डा.सत्य प्रकाश तिवारी, डा.ब्रजेश यादव, डा.हरी प्रकाश मिश्र, डा.प्रवीण दीक्षित, डा.अश्वनी तिवारी, डा.बड़ेलाल भारद्वाज, डा.अभिनव दुबे, डा.रवि प्रताप ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी