लखनऊ हास्टल, गोरखपुर समेत आठ टीमें अगले दौर में

जागरण संवाददाता,देवरिया: र¨वद्र किशोर शाही स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय उप्र एवं हाकी संघ के

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 10:47 PM (IST)
लखनऊ हास्टल, गोरखपुर समेत आठ टीमें अगले दौर में

जागरण संवाददाता,देवरिया: र¨वद्र किशोर शाही स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय उप्र एवं हाकी संघ के समन्वय से चल रहे प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मैच में लखनऊ स्पो‌र्ट्स हास्टल व स्पोर्टस कालेज गोरखपुर सहित आठ टीमें अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच मिर्जापुर बनाम मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मिर्जापुर को 5-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मुरादाबाद की कु.सलोनी ने मैच प्रारंभ होने के पांचवें मिनट में 1 गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई। कु.भावना ने 15 वें मिनट में 1 गोल एवं कु.सलोनी ने 20 वें, 22 वें व 33 वें मिनट लगतार तीन गोल दाग कर टीम को 5-0 से जीत दिलाई।

दूसरा मैच झांसी बनाम कानुपर के बीच खेला गया, जिसमें झांसी मंडल ने कानपुर को 4-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। झांसी के तरफ से कु.चंदा ने 24 वें मिनट में पहला गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। कु.चंदा ने 27 वें मिनट में 1 गोल और कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। कु.मेगा ने 30 वें व 35 वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम को 4-0 के अंतर से जीत दिलाई।

तीसरा मैच बस्ती बनाम आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती को 2-1 से हराकर आजमगढ़ ने अगले दौर में में प्रवेश किया। बस्ती की कु.नीलम यादव ने 17 वें मिनट में आजमगढ़ पर 1 गोल दागकर बढ़त बना लिया। आजमगढ़ की कु.¨रकी ने दो गोलकर बस्ती को 2-1 से हराया।

चौथा मैच स्पो‌र्ट्स कालेज गोरखपुर व देवीपाटन के बीच खेला गया, जिसमें स्पो‌र्ट्स कालेज ने गोरखपुर ने 11-0 के अंतर से विजई रही। स्पो‌र्ट्स कालेज के तरफ से कु.सुमन ¨सह, अर्चना, मोहिनी, स्वेश, शशि आदि ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। पांचवा मैच स्पो‌र्ट्स हास्टल लखनऊ व फैजाबाद के बीच खेला गया, जिसमें स्पो‌र्ट्स हास्टल लखनऊ 11-0 से विजई रही। हास्टल के तरफ से मुमताज खान 3, पूजा प्रजापति 2, अंशकिा ¨सह 2, खुशबू कुमारी 2, तथा समिरन 1, मानसी 1 गोल दागा।

छठा मैच लखनऊ मंडल व बरेली मंडल के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ मंडल 4-0 से विजई रही। लखनऊ मंडल के तरफ से वर्षा आर्या ने 1, प्रगति खरवार 2 तथा अंजली ने 1 गोल किया। सातवां मैच बनारस मंडल व इलाहाबाद के बीच खेल गया, जिसमें बनारस मंडल 2-0 से विजई रही। बनारस की तरफ से अल्का राय तथा पूजा यादव ने क्रमश: 1-1 गोल किया। आठवां मैच आजमगढ़ मंडल मेरठ मंडल के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ मंडल 5-0 से विजई रही। मेरठ के तरफ से निशा 1, रेनू भारद्वाज 1, जुली 1 रीवा 1 तथा सोनम ने 1 गोल किया।

मैच के निर्णायक जफर मंसूर,एमके कोरिया अरशद, कमाल, मती शशि ¨सह, मनोज कुशवाहा, स्वेता शाही, रामप्रसाद विश्वकर्मा रहे। मैच के दौरान संजय कानोडिया, अकरम सिद्दीकी, हाकी सचिव श्रीमती निशा मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुशवाहा, पवन कुमार, अवनीश पटेल, श्रीमती नीलम सिद्दीकी, श्रीमती मोहिनी चौधरी, श्रीमती हनी गौंड, श्रीमती लता चौधरी, सुभाष चद्र, ¨रकू मणि, गिरीश ¨सह, तारेन ¨सह, क्रांतीदेव यादव, दिवाकर मणि, फारुख अहमद, इशार अहमद मौजूद रहे। अंत में क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव ¨सह यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी