यहां ब्रांड नहीं, रैपर देख कर दवा लिखते हैं चिकित्सक

देवरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर की स्थिति चिकित्सकों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 10:23 PM (IST)
यहां ब्रांड नहीं, रैपर देख कर दवा लिखते हैं चिकित्सक

देवरिया:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर की स्थिति चिकित्सकों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते बिगड़ती जा रही है। अब तो यहां ब्रांडेड नहीं, रैपर देख कर चिकित्सक यह बता दे रहे हैं कि यह दवा ठीक है की नहीं, संबंधित दुकान से दवा न लाने पर उसे वह दवा न होने की बात कह कर वापस करा दे रहे हैं। इसको लेकर अन्य मेडिकल स्टोर वालों व मरीजों में काफी आक्रोश है। कभी-भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसको लेकर बड़ा बवाल हो सकता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर की जिले में अपनी एक अलग पहचान रही है। पहले यहां छह सौ से लेकर आठ तक ओपीडी होती थी। लेकिन धीरे-धीरे यहां से चिकित्सकों का स्थानांतरण शुरू हो गया और यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती गई। आज स्थिति यह हो गई है कि यहां ओपीडी बमुश्किल तीन सौ से साढ़े तीन सौ के करीब ही हो रही है। इसके पीछे यहां के चिकित्सक व कर्मचारी कम दोषी नहीं है। यहां के कुछ चिकित्सक तो बंदर व कुत्ता काटते ही लोगों को विटामीन का बोतल लिखना शुरू कर दे रहे हैं। इतना ही नहीं यहां दवा ऐसी लिखी जा रही है जो संबंधित दुकान पर ही मिलेगी। अगर दूसरे मेडिकल स्टोर से ब्रांडेड दवा मरीज लेकर चला गया तो उसे तत्काल वापस कर दिया जाता है। इसको लेकर अन्य मेडिकल स्टोर वालों में आक्रोश बढ़ने लगा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। अगर ऐसा है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी