बार्डर के इलाकों पर रखी जाएगी विशेष नजर

देवरिया:यूपी व बिहार में होने वाले चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रांत के अधिकारियों ने सिवान में बैठक क

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 10:15 PM (IST)
बार्डर के इलाकों पर रखी जाएगी विशेष नजर

देवरिया:यूपी व बिहार में होने वाले चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रांत के अधिकारियों ने सिवान में बैठक की। साथ ही पंचायत व विधानसभा चुनाव सकुशल निपटाने का प्लान तैयार किया। बार्डर के थानाध्यक्षों को निगरानी तेज करने का भी निर्देश दिया गया।

राजनीति की सबसे मजबूत कड़ी कहे जाने वाला पंचायत यूपी में होने वाला है। इसको लेकर शासन द्वारा तरह-तरह के आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। साथ ही पड़ोसी प्रांत बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं। शनिवार को देवरिया के पुलिस अधीक्षक डा.मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सलेमपुर भगवानदीन, क्षेत्राधिकारी गणेश शंकर मिश्र, थानाध्यक्ष लार विकास यादव, बनकटा विजय नारायण, खामपार राणा देवेंद्र सिवान पहुंचे और वहां के पुलिस अधीक्षक विकास के साथ ही अन्य अधिकारियों से बातचीत की। सूत्रों का कहना है कि दोनों चुनावों को सकुशल निपटाने के लिए एक खाका तैयार किया गया। कहां-कहां चेक पोस्ट बनेंगे और कैसे अराजक तत्वों से निपटा जाएगा? इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सीमावर्ती थानाध्यक्षों को बार्डर पर विशेष नजर रखने के लिए भी निर्देशित किया गया और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पर नजर रखने को भी कहा गया।

chat bot
आपका साथी