सीट वृद्धि नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे छात्र

देवरिया : संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को महाविद्यालय में सीट वृद्धि को ल

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 10:10 PM (IST)
सीट वृद्धि नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे छात्र

देवरिया : संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को महाविद्यालय में सीट वृद्धि को लेकर सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुधांशु रंजन मिश्र ने कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के इशारे पर सीटों में कमी कर के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सीट की कमी के कारण छात्र अपना नामांकन नहीं करा पा रहे है, जिससे उनका भविष्य अधर में पड़ गया है। नरेंद्र मोदी आर्मी क जिला सचिव अंशुमान मिश्र ने कहा कि अगर सीट वृद्धि नहीं की गई तो सभी छात्र एकजुट होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस दौरान दिव्यांशु दुबे, अमित पांडेय, रविप्रकाश जायसवाल, बालमुकुंद मिश्र, अजीत ¨सह, अमित शुक्ला, सोनू गुप्ता, रोहित त्रिपाठी, लोकेश यादव, ऋषभ नाथ त्रिपाठी, रोहित शर्मा, आशुतोष तिवारी, नंदन ¨सह, विश्व दीपक मिश्र, अभिषेक तिवारी, अनुराग, अवधेश, आकाश गुप्ता, कुमार अनुज, संजीव पांडेय, सगीर राजभर, शशांक

शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी