बैठक में भेदभाव का आरोप

देवरिया:क्षेत्र पंचायत लार की बैठक सभागार में हुई। प्रभारी खंड विकास अधिकारी रामबचन राम ने कहा कि

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 10:10 PM (IST)
बैठक में भेदभाव का आरोप

देवरिया:क्षेत्र पंचायत लार की बैठक सभागार में हुई। प्रभारी खंड विकास अधिकारी रामबचन राम ने कहा कि मनरेगा से लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित होगी। इसमें सामाजिक वानिकी, पोखरी, नाला खुदाई, नाली ¨सचाई हेतु, पौध रोपण, जमीन समतलीकरण समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। सदस्यों ने कहा कि एक वर्ष बाद बैठक हो रही है। इसके बावजूद बहुत से क्षेत्र अछूते हैं, जहां कोई कार्य ही नहीं हुआ है। विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया गया। प्रमुख महानंद ने कहा कि वंचित क्षेत्रों में कार्य कराया जाएगा। बैठक में रवि प्रकाश ¨सह, आश नारायण ¨सह, सभापति कुशवाहा, नंदलाल यादव, सरल यादव, अमरकांत, राकेश पांडेय, सुभाष मिश्र, शिव नारायण, अमृतराज ¨सह, आनंद ¨सह, मन्नू ¨सह, रामनारायण यादव, सुदीश विश्वकर्मा, संजय भारती, उमेश तिवारी, सलाउद्दीन, रफीक, पुष्पा ¨सह, कमलावती देवी आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी