धन कम मिलने से सड़क निर्माण अधूरा

देवरिया: जिला पंचायत की बैठक शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बालेश्वरी देवी की अध्यक्षता में जिला पंचा

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 10:04 PM (IST)
धन कम मिलने से सड़क निर्माण अधूरा

देवरिया: जिला पंचायत की बैठक शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बालेश्वरी देवी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक में पिछली कार्रवाई पुष्टि की गई तथा विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य बांके लाल यादव द्वारा ग्राम बढ़या तिवारी में पांच वर्ष से मिली अस्पताल बनकर तैयार है, लेकिन बंद पड़ा है। इसे तत्काल चालू कराने की मांग की। कमलेश पांडेय ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 17 सड़कों के चयन का मामला तथा उसके निर्माण न होने का मुद्दा उठाया। इस पर लोक निर्माण विभाग क अधिशासी अभियंता द्वारा बताया कि 65 करोड के सापेक्ष बीस करोड़ रुपया प्राप्त हुआ है, जिससे सड़के अधूरी हैं। धन मिलने के बाद सड़कों का निर्माण होगा। इसी प्रकार वीरेंद्र ¨सह द्वारा चिकनगुनिया बीमारी में प्रदेश के 15 जिलों में देवरिया जनपद भी। भागलपुर के ग्राम बगही में एक मरीज मिला, लेकिन यहां के अस्पताल में चिकित्सा सुविधा नहीं है। दीपक ¨सह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज मिश्र के बैठक में भाग न लेने पर रोष जताया।

इस दौरान परियोजना निदेशक अभय कु़मार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी बीके गुप्त, कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ¨सह, अधिशासी अभियंता एके चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी पंचायत घनश्याम राय सहित अनेक जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी