अधिवक्ता माने, बेमियादी धरना समाप्त

देवरिया : बिजली समस्या और किसानों को मुआवजा का चेक न मिलने से नाराज अधिवक्ताओं का धरना गुरुवार को स

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jul 2015 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2015 10:18 PM (IST)
अधिवक्ता माने,  बेमियादी धरना समाप्त

देवरिया : बिजली समस्या और किसानों को मुआवजा का चेक न मिलने से नाराज अधिवक्ताओं का धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। उप जिलाधिकारी राकेश ¨सह ने यथा संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया। वहीं अधिवक्ताओं ने तीन सप्ताह का समय दिया है।

बार संघ के अध्यक्ष ब्रजबिहारी पांडेय और पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बुधवार को मांगों के लिए बेमियादी तहसील मुख्यालय पर धरना दिया था। दोपहर में उपजिलाधिकारी धरनास्थल पर पहुंचकर समस्याओं के जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। कहा कि चेक वितरण में अनियमितता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस अवसर पर सत्यप्रकाश ¨सह, अनिल पांडेय, विक्रम ¨सह, वीरेन्द्र तिवारी, रामाज्ञा प्रसाद, शशिभूषण ¨सह, रमाशंकर यादव, रामकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

जनपद के किसानों के लिए खुशखबरी है। रबी के फसलों के नुकसान के मुआवजे की धनराशि शासन के प्रमुख सचिव राजस्व सुबाष चंद्रा ने जारी कर दिया है। जल्द ही रकम जनपद मुख्यालय को मिल जाएगी। जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक व कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप ¨सह ने बताया कि इससे किसानों के फसलों की क्षतिपूर्ति हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी