सेवानिवृत 146 प्राथमिक शिक्षक सम्मानित

देवरिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक अपने औपचारिक बंधन से मुक

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 10:29 PM (IST)
सेवानिवृत 146 प्राथमिक शिक्षक सम्मानित

देवरिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक अपने औपचारिक बंधन से मुक्त हुए हैं, लेकिन समाज में उनकी उपयोगिता हमेशा रहेगी। विभाग सेवानिवृत शिक्षकों की समस्याओं के प्रति कटिबद्ध है। मिश्र मंगलवार को सदर बीआरसी परिसर में सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वित्त लेखाधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि 11 शिक्षकों की पत्रावली अपूर्ण रहने से पेंशन पत्रावली बाधित है। उसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि पांच अशासकीय मान्यता प्राप्त शिक्षकों के जीपीएफ चेक का भुगतान विभाग की तरफ से कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र ¨सह ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षकों के देयक का भुगतान समय से करने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान 146 प्राथमिक शिक्षकों अंगवस्त्र देकर व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव, सुदर्शन कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार ¨सह, पंकज मौर्य, पंकज ¨सह, डीएन चंद्र, गो¨वद ¨सह, आनंदेश्वर ¨सह, जावेद अहमद, अजय पांडेय, आनंद शर्मा, शिवशंकर मल्ल, ज्ञानेंद्र ¨सह, राजेश ¨सह, संजीव ¨सह, उमेश पांडेय, आलोक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी