नजराना वसूलने वाले स्टाफ नर्सों पर कार्रवाई

देवरिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के लेबर रुम में स्टाफ नर्स द्वारा लोगों से जबरिया वसूली

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 09:25 PM (IST)
नजराना वसूलने वाले स्टाफ नर्सों पर कार्रवाई

देवरिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के लेबर रुम में स्टाफ नर्स द्वारा लोगों से जबरिया वसूली की शिकायत पर 25 मई को सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान लेबर रुम की जांच की। इस दौरान स्टाफ नर्सों द्वारा लेबर रुम में पैसा वसूली की पुष्टि हुई। इसकी जांच अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसएन ¨सह को सौंपी। जून 8,9,10 को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने इनका बयान दर्ज किया। शनिवार की शाम मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डीके ¨सह ने इनके खिलाफ कार्रवाई की। स्टाफ नर्स मालती देवी का गौरीबाजार, कन्हैया लाल शर्मा को पथरदेवा, ऊषा ¨सह का बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरण कर दिया है, जबकि पथरदेवा की का¨लदी द्विवेदी, बरहज की सुनीता देवी तथा गौरीबाजार की मीरा शुक्ला की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डीके ¨सह ने स्थानांतरण कर दिया गया है। बहुत शिकायत मिल रही थी। किसी भी दशा में लापरवाह को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी