तीन बच्चों में मिले अतिकुपोषण के लक्षण

देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए क्षेत्र के लोहिया ग्राम गंगाचक में शनिवार को बच्चों का

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 10:17 PM (IST)
तीन बच्चों में मिले अतिकुपोषण के लक्षण

देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए क्षेत्र के लोहिया ग्राम गंगाचक में शनिवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अतिकुपोषित सात में से उपस्थित तीन बच्चे जांच में अतिकुपोषित ही मिले। कार्यक्रम में अन्य बच्चों का भी वजन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोषाहार दिया। धात्री व गर्भवती को भी पुष्टाहार वितरित किया। राज्य कुपोषण मिशन के अंतर्गत सीडीओ द्वारा गोद लिए इस गाव में बीडीओ बरहज मंशाराम की अगुआई में टीम प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची। छह माह से तीन वर्ष के 55 व तीन से छह वर्ष तक के 45 बच्चों का वजन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम ¨सह की देखरेख में हुआ, जिसमे पहले से अतिकुपोषित सात बच्चों में से उपस्थित 3 बच्चों में कुपोषण के लक्षण यथावत मिले। इस दौरान एडीओ पंचायत अशोक उपाध्याय, एपीओ कृष्णपाल ¨सह, ग्राम सचिव सुशील कुमार, प्रधान देवेंद्र यादव, तारा देवी, शकुंतला, सीमा विश्वकर्मा, आशा कार्यकर्ता पुष्पा यादव सहित बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी