भूकंप की तबाही

देवरिया: पुराना बस स्टेशन की मकान में दरार पड़ गई। नगर पंचायत गौरीबाजार के नव निर्मित भवन व सीढ़ा के

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 11:04 PM (IST)
भूकंप की तबाही

देवरिया: पुराना बस स्टेशन की मकान में दरार पड़ गई। नगर पंचायत गौरीबाजार के नव निर्मित भवन व सीढ़ा के बीच भूकंप से चार इंच का फासला हो गया। पथरहट में शंभू ¨सह की चहारदीवारी धराशाई हो गई। पथरदेवा प्रतिनिध के मुताबिक बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुआबारी गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल की छत गिर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। शेखसेमरी गांव की शहनवाज भगदड़ में गिर गई। शाहपुर शुक्ल निवासी होशिला शुक्ल की सीढ़ी गिर गई। जाकिर निवासी ग्राम महुआरी के घर की दीवार दरक गई। कादिर पुत्र नबीउल्लाह निवास ग्राम शेख सेमरी कटरैश सेड पस्त हो गया। कंठी पट्टी निवासी शिवलाल गुप्ता के घर की दीवार दरक गई। रामपुर कारखाना संवाददाता के मुताबिक गौतम चक मठियां गांव निवासी रामजी यादव की मकान गिर गई। शामीपट्टी पट्टी निवासी वशीउल्लाह खां व इम्तयाज सिद्दीकी की मकान का छज्जा टूट कर गिरा। रामपुर कारखाना कस्बा निवासी संतोष के मकान छज्जा टूटकर गिरा, जबकि पिपरहियां निवासी गणेश ईंट के चट्टे में दब गया। इससे युवक का पैर टूट गया। दुर्गावती देवी पत्नी कन्हैया निवासी सिद्धुआं के उपर ईंट गिर गई। इससे महिला का सिर फट गया। रामप्रवेश पुत्र किशुनदेव निवासी रामपुर कारखाना का टिन शेड का मकान गिर गया। गौरा निवासी शंभू कुशवाहा की चहारदीवारी गिर गई। रामपुर कारखाना थाने की चहारदीवारी भी जमींदोज हो गई। तरकुलवा थाना क्षेत्र में चनहट्टा निवासी कृष्णानाथ राय की चहारदीवारी और सिरवनिया निवासी राम बड़ाई की मकान गिर गई। ग्रामीणांचल से मिली जानकारी के मुताबिक भटनी थाना क्षेत्र के पोखरापार गांव निवासी सत्यप्रकाश राय के मकान में दरार पड़ गई।

------------------------------------------------------------------

बैंक व सरकारी कार्यालयों में मची भगदड़, सैकड़ों लोग चोटिल

देवरिया : भूकंप के प्रभाव से सरकारी कार्यालय व बैंक भी वंचित नहीं रहे। सदर अस्पताल से लेकर कलेक्ट्रेट, दीवानी न्यायालय, पुलिस लाइंस, लोक निर्माण विभाग के भवन व बैंक आदि में भूकंप के दौरान भगदड़ के हालात थे। लोग अपने पांव सिर पर रख कर भाग रहे थे। इस दौरान सैकड़ों लोगों को चोटें आईं।

chat bot
आपका साथी