डिक्की तोड़ बदमाशों ने लूटे अस्सी हजार

देवरिया : जिला मुख्यालय से देवर संग घर लौट रही एक महिला के अस्सी हजार रुपये शुक्रवार को दोपहर बाद ब

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 09:40 PM (IST)
डिक्की तोड़ बदमाशों ने लूटे अस्सी हजार

देवरिया : जिला मुख्यालय से देवर संग घर लौट रही एक महिला के अस्सी हजार रुपये शुक्रवार को दोपहर बाद बदमाशों ने कट्टे के बल पर लूट लिए। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट चौराहे के समीप की है। बेटी के विवाह की तैयारी में जुटी महिला लूट की इस दुस्साहसिक घटना से बदहवास है। पीड़िता की सूचना पर कोतवाली पुलिस लूटेरों की सुरागकशी में जुटी है।

पीड़िता विद्या देवी निवासी ग्राम बैरौना थाना खुखुंदू के मुताबिक उनके पुत्री का विवाह तय है। 24 अप्रैल की शाम बेटी का तिलक जाना था। इसकी तैयारी में अपने देवर अजय ¨सह के साथ महिला जिला मुख्यालय पहुंची। यहां कोतवाली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से महिला ने अस्सी हजार रुपये की निकासी की। रुपये मोटर साइकिल की डिक्की में रखे गए। फिर देवर-भाभी मोटर साइकिल पर सवार होकर घर के लिए रवाना हो गए। दोनों सदर कोतवाली के सोनूघाट चौराहे के समीप पहुंचे थे के दूसरे मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे। इनमें से एक ने देवर व भाभी पर असलहा तान दिया। बदमाशों ने वाहन रोकने की धमकी दी। बदमाशों के तेवर से सहमे मोटरसाइकिल सवार अजय ¨सह ने वाहन रोक दिया। इसके बाद बदमाश उनके पास पहुंचे। उन्होंने अजय ¨सह के मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ दी। डिक्की में रखे रुपये लूटकर वह शहर की ओर भाग निकले। अजय ¨सह के मुताबिक उन्होंने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन जेल चौकी के समीप वह आंख से ओझल हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी। घटना के बावत शहर कोतवाल गजेंद्र राय ने कहा कि मोटर साइकिल की डिक्की तोड़ कर अस्सी हजार रुपये लूटे जाने की सूचना मिली है। घटना की छानबीन व बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी