ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत

देवरिया : सदर कोतवाली व गौरीबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा स

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 09:37 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत

देवरिया : सदर कोतवाली व गौरीबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। गौरीबाजार में दुर्ग एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान देने वाली महिला की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो सकी। दोनों शव कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्य परीक्षण को भेजा। मृत छात्रा की पहचान कुशीनगर जिले की मूल निवासी के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के थाना पटहेरवा स्थित ग्राम जोगिया पट्टी निवासी रिया ¨सह 16 पुत्री कौशल किशोर ¨सह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वह शहर के रामगुलाम टोला निवासी अपने चाचा ललन ¨सह के घर रह कर पढ़ती थी। शुक्रवार को सुबह छात्रा को¨चग पढ़ने निकली। सुबह करीब छह बजे चकियवां ढाले के गैंग मैन राजाराम ने पुलिस को खबर दी कि एक छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। बताया गया कि ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। गरुणपार चौकी इंचार्ज सुंदर प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में ले लिया। छात्रा के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर मृतका की शिनाख्त हो सकी। गौरीबाजार संवाददाता के मुताबिक कस्बा स्थित पूर्वी रेलवे ढाले पर दोपहर बाद गोरखपुर की ओर से जिला मुख्यालय की तरफ जा रही दुर्ग एक्सप्रेस के सामने पैंतीस वर्षीय एक महिला ने कूदकर अपनी इहलीला का अंत कर लिया। लाल व नीले छींट की साड़ी पहनी महिला का शव जीआरपी ने कब्जे में ले लिया। देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। शव सदर अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी