क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी के माडलों ने मन मोहा

देवरिया : गोरखपुर रोड स्थित सूर्या एकेडमी के सभागार में सोमवार को चार हाउसों सेटर्न, यूरेनस, वीनस एव

By Edited By: Publish:Mon, 23 Feb 2015 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 23 Feb 2015 10:32 PM (IST)
क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी के माडलों ने मन मोहा

देवरिया : गोरखपुर रोड स्थित सूर्या एकेडमी के सभागार में सोमवार को चार हाउसों सेटर्न, यूरेनस, वीनस एवं जुपीटर में विभक्त छात्र-छात्राओं द्वारा आर्ट/क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने आकर्षक माडल प्रस्तुत किए। उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.शशिप्रभा गुप्ता, डा.एसपी गुप्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की संरक्षक शशि अरोरा, प्रबंधक संजीव अरोरा एवं प्रधानाचार्य मोनिका अरोरा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। अतिथियों ने क्राफ्ट व माडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही सहगामी क्रियाएं होनी चाहिए। प्रदर्शनी से बच्चों में सतत् प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होगा, जिससे भविष्य में सुयोग्य कलाकार व वैज्ञानिक के रूप में अपनी प्रतिभा से माता-पिता व देश का मान बढ़ाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्यों की कलाकृति एवं तत्संबंधी ज्ञान की पटुता देख आहलादित हो प्रदर्शनी की प्रशंसा की।सीसी रोड स्थित पीडी एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक प्रतिभा का कौशल दिखाया।

प्रदर्शनी में शिवम, गोविंद, विकास, बैजनाथ, राहुल, अदिति एवं शिवानी द्वारा प्रस्तुत स्ट्रीट सेंसर, मल्टी लेबल क्रापिंग का माडल सराहनीय रहा। कनिष्क व रीतिक ने पांच सौ रुपये की लागत से वाटर प्यूरीफायर बनाया था, जबकि आंचल, खुशी, अनीसा, बिट्टू, ज्योति, प्रज्ञा, आकाश, रोहित, जयप्रकाश, सतीश, निखिल द्वारा बंजर भूमि पर बहुउद्देशीय परियोजनाएं को लागू करने के बारे में माडल प्रस्तुत किया। अंकित, अभिषेक, सत्यम, सागर द्वारा मुर्गी पालन, अग्निसूचक यंत्र का माडल प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में सदर उपजिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व सपा जिलाध्यक्ष रामइकबाल यादव, विद्यालय के चेयरमैन नंदलाल जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी