रेलवे में नौकरी देने के नाम पर 12 लाख की ठगी

तरकुलवा, देवरिया : रेलवे में नौकरी देने के नाम पर एक व्यक्ति के बारह लाख की ठगी का शिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 10:42 PM (IST)
रेलवे में नौकरी देने के नाम पर 12 लाख की ठगी
रेलवे में नौकरी देने के नाम पर 12 लाख की ठगी

तरकुलवा, देवरिया : रेलवे में नौकरी देने के नाम पर एक व्यक्ति के बारह लाख की ठगी का शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के कसया थाना के ग्राम सभा साढ़ी खुर्द निवासी शाहरुख पुत्र मेंहदी हसन की रिश्तेदारी तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर धौताल में है। रिेश्तेदारी में आने-जाने से शाहरुख का संबंध रामपुर धौताल के दो युवकों से हुई, जिन्होंने भारतीय रेल में शाहरुख की नौकरी लगाने के नाम पर बारह लाख देने की बात कही। पीड़ित युवकों के झांसे में आकर आठ लाख दे दिया। पैसा पाने के बाद दोनों युवक पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए बिहार प्रांत के गया लेकर चले गए और उसका मेडिकल परीक्षण भी करा दिए। कुछ दिन बाद पीड़ित को रेलवे में नियुक्ति पत्र लाकर दे दिए और शेष चार लाख की मांग किए। पीड़ित वह रकम भी दे दिया। नियुक्ति पत्र लेकर जब शाहरुख बिहार प्रांत के गया पहुंचा तो उसे सब कुछ फर्जी निकला और वह ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद वह गांव आया और जिनके सामने पैसा दिया था उन्हें साथ लेकर रामपुर धौताल पहुंचा। शाहरुख ने सारी बात रामपुर धौताल के गांव वालों के सामने बताया। जिस पर नौकरी लगाने वाले दोनों युवक उसे मारने पीटने तथा जान-माल की धमकी देने लगे। इसके बाद शाहरुख ने पैसा देने के लिए पंचायत कराई। इसमें नौकरी दिलाने वाले दोनों युवक छह माह की मोहल्लत लिए, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं दिए। पीड़ित शाहरुख ने एक बार फिर जब दबाव बनाया गया तो युवक उसे 45 हजार का एक चेक दिए। चेक लेकर शाहरुख बैंक में पहुंचा तो पता चला कि खाते में एक भी पैसा नहीं है। पीड़ित ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी