नहीं बदला जर्जर विद्युत तार

संत कबीर नगर : स्थानीय कस्बे को बिजली की आपूर्ति करने के लिए लगभग तीन दशक पूर्व तार लगाया गया था। व

By Edited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 10:45 PM (IST)
नहीं बदला जर्जर विद्युत तार

संत कबीर नगर : स्थानीय कस्बे को बिजली की आपूर्ति करने के लिए लगभग तीन दशक पूर्व तार लगाया गया था। विभागीय उदासीनता से तार जर्जर होने के बाद भी बदला नहीं गया। आधा दर्जन से अधिक बार तार टूट कर गिर चुका है, तार बदलने के लिए कस्बे के व्यापारियों ने कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा तार नहीं बदला गया, जिससे जर्जर तारों के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है।

स्थानीय कस्बे में बिजली आपूर्ति के लिए लगभग तीन दशक पूर्व एलटी लाइन खींची गई थी। तार पुराना व जगह जगह जर्जर होने से आए दिन टूटता रहता है। कस्बे के मुख्य चौराहे पर हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है। तार टूटकर कब गिर जाए कोई ठिकाना नहीं रहता है। नंद किशोर, शिव प्रकाश,नंद लाल, हरिश्चंद, राम अवध आदि व्यापारियों का कहना है कि इस जर्जर तार को बदलने के लिये कई बार विभाग से कहा गया लेकिन तार बदलने में विभाग हीलाहवाली कर रहा है। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने जर्जर तारों का बदलवाने की मांग की है। इस बाबत पूछने पर एसडीओ एके ¨सह ने बताया कि तार जर्जर होने की जानकारी नहीं है। पता कर तार को बदलने की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी