पुलिस हिरासत में युवक ने खाया जहर

देवरिया : टेंपो चालक से मारपीट के आरोप में पकड़े गए युवक ने सोमवार की देर शाम पुलिस हिरासत में जहर खा

By Edited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 10:25 PM (IST)
पुलिस हिरासत में युवक ने खाया जहर

देवरिया : टेंपो चालक से मारपीट के आरोप में पकड़े गए युवक ने सोमवार की देर शाम पुलिस हिरासत में जहर खा लिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को गोरखपुर भेजा। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी चौकी की है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक हैदर (26) पुत्र ऐश मोहम्मद बिहार सीमा पर स्थित करौंदी बाजार का निवासी है। सोमवार देर शाम किसी बात को लेकर युवक का विवाद एक टेंपो चालक से हो गया। कहासुनी के बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी करौंदी चौकी पुलिस को दी। टेंपो चालक से मारपीट व वाहन का शीशा तोड़ने के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक को साथ लेकर चौकी पर पहुंची। कुछ ही देर बाद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव तब फूल गए, जब पता चला कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। हालत नाजुक होने पर युवक को गोरखपुर भेजा गया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक की हालत चिंताजनक है। इस बावत शहर कोतवाल डीपी सिंह ने कहा कि नशे में धुत युवक सड़क पर आतंक मचा रहा था। इस दौरान युवक ने एक टेंपो का शीशा तोड़ा। फिर चालक से बेवजह मारपीट की। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवक के पास जहरीला पदार्थ कैसे पहुंचा? यह जांच का विषय है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी