जिले की आधा दर्जन सड़कों की बदलेगी सूरत

देवरिया : सवा करोड़ की लागत से जिले की छह सड़कों का कायाकल्प होगा। शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन सड़

By Edited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 10:21 PM (IST)
जिले की आधा दर्जन सड़कों की बदलेगी सूरत

देवरिया : सवा करोड़ की लागत से जिले की छह सड़कों का कायाकल्प होगा। शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन सड़कों के मरम्मत के लिए विधायक शाकिर अली ने शासन को पत्र लिखा था, जिसको शासन ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत कर दिया है। मरम्मत की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड को दी गई है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता ने गोरखपुर के मुख्य अभियंता को पत्र भेजा है। सड़कों का निर्माण हो जाने से क्षेत्रीय लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा।

पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक शाकिर अली से जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया था। शाकिर अली ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए शासन ने मरम्मत के लिए इन सड़कों को स्वीकृत कराया। शासन ने कार्यदायी संस्था के प्रमुख अभियंता को सड़कों के मरम्मत पत्र भेज दिया है। इन जर्जर सड़कों में जगह-जगह गढ्डे बन गए हैं। उनको भरकर पिच किया जाएगा। सड़क मरम्मत पर प्रति किमी 10 लाख रुपये खर्च होंगे। उधर विधायक के प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि सपा सरकार जर्जर सड़कों के प्रति गंभीर है। विधायक ने क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र भेजा है। उन सड़कों की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी