ऐसे मनाएं दीपावली

पुलिस अधीक्षक डा.एस चन्नप्पा की पत्‍‌नी डा.मुक्ता चन्नप्पा कहती हैं कि दीपावली हर्षोल्लास व आपसी भ

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 10:22 PM (IST)
ऐसे मनाएं दीपावली

पुलिस अधीक्षक डा.एस चन्नप्पा की पत्‍‌नी डा.मुक्ता चन्नप्पा कहती हैं कि दीपावली हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे का प्रतीक पर्व है। ऐसे अवसर पर हमें उन सभी बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए जो मानव समाज के अस्तित्व के लिए संकट बने। भारत जैसे गरीब देश में दीपावली के दिन करोड़ों रुपये के पटाखे जलाए जाते हैं। इससे न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना धूल-धुसरित होती है। आवश्यकता आत्ममंथन व सम्यक प्रयास की है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बसंत लाल श्रीवास्तव की पत्‍‌नी व शिक्षिका श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव कहती हैं कि प्रदर्शन की होड़ के चलते दीपावली पर्व आज विद्रूप अवस्था में हम सबके सामने है। मानव सभ्यता के सिर पर प्रदूषण जब संकट के रूप में खड़ा है, तब लाखों रुपये के पटाखे जलाना अपने अस्तित्व को चुनौती देने के समान है। कुरीतियों से बचना होगा। गरीबी से जूझने वालों की सहायता करनी होगी। तभी सुखद जीवन व पर्व की कल्पना साकार होगी।

न्यू कालोनी स्थित माडर्न सिटी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या जया देवी तिवारी कहती हैं कि पर्यावरण वह विषय है, जिसके प्रति समाज का हर व्यक्ति जबाबदेह है। दायित्व से मुंह मोड़ना भारी भूल होगी। दीपावली पर्व पर पूरे देश में करोड़ों रुपये पटाखे के मद में पानी की तरह बहाए जाते हैं। वहीं देश के हर कोने में मौजूद गरीब तबका दो वक्त की रोटी के लिए प्रतिदिन जूझता है। ऐसे में जलाकर दीपावली मनाने की प्रासंगिकता सवालों के घेरे में है।

प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प

दीपावली पर्व प्रदूषण रहित मनाने का संकल्प सिलसिले की राह पर है। शनिवार को महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज व महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के छात्रों ने मानव जीवन के लिए हानिकारक पटाखों से न सिर्फ दूर रहने का संकल्प लिया, बल्कि शुभेच्छुओं को भी सावधान करने का प्रण किया।

जलकल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा.गोपाल दत्त शुक्ल ने छात्रों को शपथ दिलाई। इस दौरान छात्रों ने पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले पटाखों से दूर रहने व दीपक जलाकर पर्व मनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर डा.रमेश चंद्र तिवारी, शैलेंद्र सैनी, रविशंकर गुप्ता, प्रमोद सिंह, अजय शंकर मिश्र, विनोद मिश्र, अखिलेश राव, भूपेंद्र मिश्र, सुशील कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

उधर पिपरा चंद्रभान स्थित महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अनिलेश सिंह ने छात्रों को शपथ दिलाई। इस मौके पर विकास सिंह, बृजनरायण यादव, अनिरुद्ध सिंह, ओमप्रकाश, अजय सिंह, यशवंत चौहान, विश्वविजय सिंह, इंदू सिंह, राधिका निषाद, सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे।

दीप से दीप जला बांटें खुशियां

भाटपाररानी उपनगर स्थित सिटी पब्लिक हाईस्कूल व एमएस ब्लेसिंग स्कूल में छात्रों को तेज आवास के पटाखे न जलाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्हें पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर घातक परिणामों के प्रति सचेत किया गया।

सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डा.अरुणेश शुक्ल ने कहा कि तेज आवाज के पटाखों से लोगों में श्रवण क्षमता क्षीण होती है, वहीं पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ जाता है। हमें दीपावली के दिन दीप से दीप जलाकर खुशियां मनानी हैं। फुलझड़ी व पकवानों के साथ दीपावली बेहतर ढंग से मना सकते हैं। जागरण की पहल सराहनीय है। हमें खुशी है कि इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। प्रधानाचार्य माधुरी शुक्ला, भुवनेश्वर दुबे, मानवेंद्र त्रिपाठी, आशीष तिवारी, विजय दुबे, धर्मेंद्र कुमार, मनजीत गुप्ता, अल्पना श्रीवास्तव, सरोज मौर्या, वंदना पांडेय, सोनाली राय, आराधना तिवारी, शुभम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उधर एमएस ब्लेसिंग स्कूल में छात्रों को शपथ दिलाई गई। प्रबंधक ब्रजेंद्र पांडेय, प्रधानाचार्य रंजना पांडेय, गुलशफा, कृति पांडेय, एकता सिंह मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी