जांच में नहीं मिले शौचालयों में दरवाजे

देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी कैप्टन आलोक शेखर तिवारी के निर्देश पर निर्मल भारत अभियान के जिला समन्व

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 10:21 PM (IST)
जांच में नहीं मिले शौचालयों में दरवाजे

देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी कैप्टन आलोक शेखर तिवारी के निर्देश पर निर्मल भारत अभियान के जिला समन्वयक बृजेश पांडेय ने ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालयों में दरवाजे नहीं मिले। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा का धन नहीं मिलने से दरवाजे नहीं लग सके हैं।

श्री पांडेय पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघौचघाट का औचक निरीक्षण किया। लाभार्थियों से दरवाजे लगाने की बात पूछने पर बताया गया कि मनरेगा का 45 सौ रुपये नहीं मिले हैं, जिससे दरवाजे नहीं लग सके हैं। उधर ग्राम प्रधान रामबेलास यादव ने बताया कि मनरेगा से मिलने वाले वाली धनराशि की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। ग्राम पंचायत में कुल 50 शौचालयों का निर्माण होना है। श्री पांडेय ने 26 शौचालयों स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें 18 शौचालयों प्रयोग में मिले। वहीं धर्मदेव पुत्र भृगुराशन के शौचालय का गड्ढ़ा निर्माण भूमि विवाद में फंस गया है। अधूरे शौचालयों के निर्माण की धनराशि मिलने के बाद पूरा करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी