सोशल आडिट टीम ने किया कार्यों का सत्यापन

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST)
सोशल आडिट टीम ने किया कार्यों का सत्यापन

देवरिया : सोशल आडिट टीम शुक्रवार को बघौचघाट में हुए विकास कार्यो की आडिट करने पहुंची। सड़क और मनरेगा से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मजदूरों को तीन माह से मजदूरी न मिलने की बात सामने आई।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघौचघाट में पांच सदस्यीय सोशल आडिट टीम ने जाबकार्ड धारकों के अभिलेख का निरीक्षण किया। इस दौरान मजदूरों को तीन माह की मजदूरी न मिलने की बात सामने आई। इसके बाद टीम पेट्रोल पंप के पास जाने वाले खड़ंजा का निरीक्षण किया। पकहां से मलवाबर तक जाने वाली नहर की पटरी का सत्यापन किया। वर्ष 2013-14 में एक भी इंदिरा आवास के लाभार्थी नहीं मिले, जिसके कारण आवास आवंटित नहीं हो सके। इस दौरान संजीतधर द्विवेदी, ग्राम प्रधान रामबेलास यादव, सचिव रामप्रकाश सिंह, जेपी सिंह, ऊषा देवी, रामनिवास सिंह, ओमप्रकाश, एनके, विकास, रामानंद, द्वारिका, अशरफ आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी