झांसा देकर खाते से उड़ाए पंद्रह हजार

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST)
झांसा देकर खाते से उड़ाए पंद्रह हजार

देवरिया : बैंक ग्राहकों की लापरवाही अब उन्हीं पर भारी पड़ने लगी है। शुक्रवार को पलक झपकते ही एक खाताधारक के पिता की आंख में धूल झोंक कर जालसाजों ने पंद्रह हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस चौकी पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।

तहरीर के मुताबिक सूर्यनरायण यादव तरकुलवा थाना क्षेत्र के मलघोट विरैचा गांव के निवासी हैं। उनका विकलांग पुत्र पथरदेवा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का खाताधारक है। किसी कार्यवश पुत्र का एटीएम कार्ड लेकर वह शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। कचहरी चौराहे के समीप सिविल लाइंस रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से उन्होंने चार हजार रुपये की निकासी की। पीड़ित के मुताबिक रुपये की निकासी के बाद भी बैलेंस स्लीप नहीं मिली। उधेड़- बुन में जुटे श्री यादव को मौके पर पहले से मौजूद युवक ने सलाह दी कि एटीएम बैलेंस स्लीप तब देगा जब कार्ड एक बार फिर मशीन में लगाई जाए। सुझाव को स्वीकार करते हुए उन्होंने कार्ड एटीएम में लगाया। इसके बाद भी बैलेंस स्लीप नहीं मिली। फिर सूर्यनरायण वहां से चल दिए। वह महज सौ मीटर आगे बढ़े थे कि मोबाइल पर मैसेज मिला कि खाते से पंद्रह हजार रुपये की निकासी की गई है। पीड़ित को समझते देर नहीं लगी कि उससे बड़ी चूक हुई है। वह वापस लौटे इसके पहले अज्ञात युवक मौके से फरार था। हाथ मलने को मजबूर पीड़ित ने पुलिस कर्मियों से आपबीती कही। इसके बाद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज हरेंद्र मिश्र घटना की छानबीन में जुट गए।

chat bot
आपका साथी