एमएलसी आवास गोलीकांड की जांच पूरी

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 09:15 PM (IST)
एमएलसी आवास गोलीकांड की जांच पूरी

देवरिया : बहुचर्चित 'एमएलसी आवास गोलीकांड' की जांच पूरी हो गई है। इस बात की पुष्टि करने वाले डीआइजी संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो जाएगी। बहुप्रतिक्षित जांच पूरी होने के बाद शहर की आबोहवा में बेचैनी महसूस की जा रही है।

बता दें कि 16 फरवरी 2014 की रात एमएलसी संजीव उर्फ रामू द्विवेदी के आचार्य रामचंद्रशुक्ल नगर स्थित आवास पर गोलियां की आवाज सुनी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि एमएलसी पर प्राणघातक हमला करने के आरोपी व्यवसाई संजय केडिया ने शागिर्दो के साथ आवास पर गोलियां बरसाईं। एमएलसी के कड़े प्रतिरोध के कारण व्यवसाई के साथ आए एक युवक को गोली भी लगी। एमएलसी की तहरीर पर पहले व्यवसाई के खिलाफ जान से मारने के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज करने वाली कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे बाद भी पाला बदल कर रामू द्विवेदी के खिलाफ भी इसी आरोप में केस दर्ज कर लिया। पुलिस के इस बर्ताव से खाकी की कार्यशैली कटघरे में खड़ी हो गई। नतीजा हुआ कि एमएलसी ने शासन में फरियाद की। फलस्वरूप डीआइजी श्री गुप्त ने मामले की निष्पक्ष जांच एएसपी कुशीनगर के हवाले कर दी। जांच के बावत डीआइजी ने कहा कि घटना से संबंधित सभी बिंदू की पड़ताल पूरी हो गई है। साक्ष्य एकत्रित हैं। वारदात के अहम किरदार पुलिस के सामने बेनकाब हो चुके हैं। सबकुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी