समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे विकलांग

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 10:29 PM (IST)
समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे विकलांग

देवरिया : राष्ट्रीय विकलांग एकता मंच ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। विकलांगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि विकलांगों की समस्याएं सुनने के लिए किसी अधिकारी के पास समय नहीं है, जिससे ऊबकर विकलांग सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाए, ताकि महंगाई में दो वक्त रोटी मिल सके। विधायक, सांसद निधि समाप्त किया जाए। भूमिहीन विकलांगों को भूमि की व्यवस्था होनी चाहिए। विकलांगों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निश्शुल्क मकान की व्यवस्था कराई जाए। बीपीएल कार्ड, पेंशन, आवास सहित अन्य योजनाओं में प्रधानों का हस्तक्षेप समाप्त किया जाए।

इस दौरान कामता प्रसाद अंबेडकर, सत्येंद्र कुमार यादव, कन्हैया चौरसिया, मु.वसीम अहमद, अजय कुमार, बीके शाही, रामाश्रय, बेचू चौधरी, आबिद अली, चंद्रिका चौहान, हरेंद्र शर्मा, रामअशीष, मुन्ना राजभर, छेदीलाल, फूला देवी, संजय कुमार सिंह, हेमंत कुमार, अमित कुमार, शिव सागर, एके दूबे, अर्जुन कुमार, शांति कुमारी, शिवमंगली देवी, मंजूर अंसारी, पंकज कुमार द्विवेदी, तारकेश्वर, रामध्यान, प्रदीप, शारदा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी